आखिर क्यों कांग्रेस को चाटूकरों की पार्टी कह गए भूपेंद्र सिंह

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड, मिजोरम, उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस के खिलाफ उठ रही आवाजों को हवा दे दी है। मध्यप्रदेश में बीजेपी समेत अन्य दलों के नेता कांग्रेस की जमकर आलोचना कर रहे हैं। बीजेपी नेताओं का कहना है कि कांग्रेस सिर्फ चाटूकारों की पार्टी है और वह सिर्फ गांधी परिवार को स्थापित करने में लगी रहती है।
अजीज कुरैशी द्वारा सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस से चाटूकारों को बाहर करने मांग पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कांग्रेस कोई पार्टी नहीं है, उसकी कोई विचारधारा भी नहीं है। बिना विचारधारा वाले दल तो चाटूकारों के आधार पर ही चलते हैं। चाटूकारों के कारण ही कांग्रेस की देश और प्रदेश में दुर्दशा हो रही है। अजीज कुरैशी ने अपने पत्र में जो कहा सही कहा है उस पर कांग्रेस को आत्ममंथन करना चाहिए, हालांकि कांग्रेस आत्ममंथन नहीं करेगी। कांग्रेस केवल एक एजेंडे पर काम कर रही है कि किसी भी तरह से गांधी परिवार को स्थापित किया जाए इसके अलावा न कांग्रेस को देश से मतलब है और न ही किसी और चीज से मतलब है।