30 साल बाद फिर 26 जनवरी 2022 पर श्रीनगर के लालचौक में शान से लहराया तिरंगा
जहां पूरे देश ने अपना 73 गणतंत्र दिवस मनाया वहीं श्रीनगर के लाल चौक में 30 साल बाद गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा लहराया गया। 1948 में प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने श्रीनगर में तिरंगा फहराया था। उसके बाद 1992 में बीजेपी के नेता मुरली मनोहर जोशी के नेतृत्व में श्रीनगर में तिरंगा फहराया गया था। जोशी के साथ उस समय नरेंद्र मोदी वहां थे। नरेंद्र मोदी ने वहां पर भाषण भी दिया था। जिसका वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
पीएम मोदी ने अगस्त 2019 में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया था। उसके बाद भी क्षेत्र में संवेदनशीलता का बहाना करते हुए प्रशासन लाल चौक पर तिरंगा फहराने की अनुमति नहीं दे रहा था। श्रीनगर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने लालचौक में 26 जनवरी को तिरंगा फहराने के लिए नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था और फिर 30 साल बाद एक बार फिर कई घंटे तक श्रीनगर में तिरंगा लहराया।