विकास यात्रा जन-जन की यात्रा, सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएं- मंत्री सिलावट

विकास यात्रा में मंत्री श्री सिलावट ने दी करोड़ों की सौगात

  • विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया
  • इंदौर के सांवेर में 6.13 करोड़ का लोकार्पण और शिलान्यास
  • भोपाल। जल संसाधन, मत्स्य विकास और मछुआ कल्याण मंत्री तुलसी राम सिलावट के नेतृत्व में इंदौर और ग्वालियर में विकास यात्रा की शुरुवात हो गई। इस यात्रा के दौरान मंत्री श्री सिलावट ने विभिन्न विकास कार्यां का लोकार्पण किया। इंदौर के सांवेर में 6.13 करोड़ और ग्वालियर में भी विकास कार्य का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
    इसके साथ ही मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सरकार की अहम योजनाओं की जानकारी भी दी। संत रविदास जयंती से शुरू हुई विकास यात्रा पूरे मध्यप्रदेश में निकाली जा रही है। इंदौर में विकास यात्रा में विशाल जनसमुदाय को संबोधित करते हुए मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि यह विकास यात्रा किसी कि व्यक्तिगत यात्रा नहीं है, बल्कि यह जन-जन की यात्रा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जन इस यात्रा में सहभागी बने और सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएं।मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी प्रत्येक जन तक पहुँचे इसी उद्देश्य के साथ यह विकास यात्रा निकाली जा रही है।

मंत्री श्री सिलावट ने दी सांवेर का बड़ी सौगात
मंत्री तुलसी राम सिलावट के नेतृत्व में इंदौर की सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्राएं पहुंची।इंदौर के सांवेर नगर परिषद के 15 वार्डो में निकली विकास यात्रा में मंत्री सिलावट ने 6.13 करोड़ का लोकार्पण और शिलान्यास किया। विकास यात्रा के दौरान स्वागत में उड़ाये गयें फूलों की पत्तियों को स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मंत्री श्री सिलावट एवं जनप्रतिनिधी व पदाधिकारीयों के द्वारा सड़क पर झाड़ू लगाकर साफ़ किया। इस दौरान सांवेर की आगनबाड़ियो का निरिक्षण किया एवं दुकानदारों को स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत डस्टबीन वितरण किये।
विकास यात्रा के अंतर्गत विशेष निधि से सभी वार्डों में 1.6 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सीसी रोड, नाली निर्माण कार्य और वार्ड के 2 में गार्डन का भूमि पूजन किया। इसके साथ 33.05 लाख से रतन तलाई सौंदर्यकरण (जल संसाधन विभाग), 70.19 लाख राशि से सीसी रोड सांवेर क्षिप्रा से उल्टे हनुमान जी मंदिर तक, 1.4 करोड की लागत से सीसी रोड केशरीपुरा से सांवेर गवला रोड तक (लोक निर्माण विभाग), 1.7 करोड़ लागत से कृषि उपज मंडी में सीमेन्ट कांकीट एवं बाउड्रीवॉल निर्माण कार्य, 1.63 करोड की लागत से स्वास्थ्य विभाग आवासीय भवन का लोकार्पण किया।

स्कूल में छात्राओं से किया संवाद
विकास यात्रा के दौरान सांवेर के विद्यालय में मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने बच्चों से संवाद किया। मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में अनुशासन और परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है। सभी कड़ी मेहनत करें और अपने साथ-साथ प्रदेश और देश का भविष्य भी का तय करें।शाउमा विद्यालय सांवेर में उपस्थित होकर माँ सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में मंत्री श्री सिलावट ने प्रतिभाओं का सम्मान, लोकतंत्र सेनानी का सम्मान एवं योजनाओं के हितग्राहीयों को प्रमाण-पत्र वितरण किये गये।

ग्वालियर में भूमिपूजन और लोकार्पण
ग्वालियर ज़िले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसी राम सिलावट ने दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा का शुभारंभ संत श्री रविदास मंदिर पर माल्यार्पण कर किया। मंत्री श्री सिलावट ने विकास यात्रा के दौरान पारदी मोहल्ला में 3.50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नलकूप खनन का भूमि पूजन और 6.50 लाख की लागत से निर्माण होने वाली डाम्बरीकरण सड़क का लोकार्पण किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us