कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष केके मिश्रा के बिगड़े बोल, ब्राह्मणों को कहे अपशब्द
भोपाल। एमपी कांग्रेस के मीडिया विभाग अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता केके मिश्रा ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। केके मिश्रा खुद ब्राह्मण समाज से आते हैं इसके बावजूद उन्होंने सार्वजनिक रूप से ब्राह्मणों को गाली दे डाली। इस विवादित बयान के बाद से बीजेपी समेत सभी दलों और सामाजिक संस्थाओं द्वारा केके मिश्रा के बयान का विरोध शुरू कर दिया गया है। हालांकि केके मिश्रा ने अपने बयान पर अब तक कोई सफाई नहीं दी और न ही ब्राह्मण समाज से माफी मांगी।
बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर मीडिया कर्मियों ने भोपाल में कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष केके मिश्रा से झाबुआ कलेक्टर पर हुई कार्रवाई और झाबुआ की जनता को लेकर सवाल जवाब किए थे। इस दौरान केके मिश्रा ने ब्राह्मणों को मां की गाली देते हुए कह दिया कि यह ब्राह्मण हमेशा चमचागिरी करते हैं। इस दौरान जब मीडिया कर्मियों ने केके मिश्रा से कहा कि कैमरा ऑन है तो उन्होंने कहा ठीक है कोई फर्क नहीं पड़ता। केके मिश्रा का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीजेपी समेत सभी दलों ने उनका विरोध शुरू कर दिया है। बीजेपी प्रवक्ता डॉ हितेश वाजपेई ने ट्वीट कर कमलनाथ से पूछा है कि देशभर के ब्राह्मणों को गाली देने वाले केके मिश्रा को आपने ही कांग्रेस में बड़े पद पर रखा है। उन्होंने यह भी सवाल किया है कि क्या कांग्रेस इस मानसिकता का समर्थन करती है। वहीं संस्कृति बचाओ मंच ने भी केके मिश्रा के बयान पर नाराजगी जाहिर की।