महाकाल थाली ऐड पर जोमैटो ने मांगी माफी, कहा: ऋतिक रोशन ने महाकाल रेस्टोरेंट्स का नाम लिया था महाकाल मंदिर का नहीं
भोपाल। फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन द्वारा ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के प्रमोशनल ऐड में महाकाल का नाम लेने वाले ऐड को जोमैटो कंपनी ने वापस ले लिया है। कंपनी के इस ऐड को लेकर उज्जैन के महाकाल मंदिर के पुजारियों समेत देशभर में जनता सोशल मीडिया पर अपना विरोध दर्ज करा रही थी। जोमैटो कंपनी ने माफी मांगते हुए ऐड को लेकर कहा है कि ऋतिक रोशन ने जोमैटो की थाली महाकाल मंदिर से नहीं महाकाल रेस्टोरेंट्स से मंगाने की बात कही थी।
जोमैटो कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक लेटर जारी कर कहा कि वह ऐड देश भर में चल रहे कैंपेन का हिस्सा था। उस ऐड में ऋतिक रोशन लोकल फूड आउटलेट्स को प्रमोट कर रहे थे। जोमैटो का तर्क है कि ऐड के दौरान ऋतिक रोशन ने महाकाल से थाली मंगवाने की बात की थी उसका मतलब था कि शहर के प्रसिद्ध महाकाल रेस्टोरेंट से थाली मंगवाई है। जोमैटो कंपनी ने उज्जैन वासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए अपने उस ऐड को वापस ले लिया है।