शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंति पर एमपी में होगा यूथ महा पंचायत का आयोजन
- सीएम शिवराज ने हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को किया रवाना, युवा भाबरा से लेकर आएंगे चंद्रशेखर आजाद के जन्मभूमि की माटी
- चंद्रशेखर आजाद की जन्मभूमि की माटी से कलश बनाकर शौर्य स्मारक में रखेगी शिवराज सरकार
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार इस बार अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती बड़े स्तर पर मनाने जा रही है। चंद्रशेखर आजाद की जन्मभूमि की माटी लाकर शौर्य स्मारक में कलश बनाया जाएगा। सरकार शहीद चंद्रशेखर आजाद के जीवन से लोगों को पूरी तरह अवगत करवाना चाहती है ताकि वह आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाने में अपना योगदान दें।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 116वीं जयंती आने वाली है। भाबरा में उन्होंने जन्म लिया और देश की आजादी के लिए सर्वस्व न्यौछावर किया। यह आजादी का अमृत काल है, पीएम मोदी के मार्गदर्शन में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस अमृत महोत्सव के अंतर्गत सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक क्षेत्रों में बदलाव के लिए और कौन-कौन से कदम उठाए जाने चाहिए इस विचार को लेकर आज एक बाइक रैली प्रारंभ हुई है। यह बाइक रैली कई जिलों और गांवों से होते हुए भाबरा पहुंचेगी और वहां से चंद्रशेखर आजाद की जन्म भूमि से माटी लेकर वापस भोपाल लौटेगी। उस माटी का कलश शौर्य स्मारक में रखा जाएगा। 23-24 जुलाई को भोपाल में यूथ महापंचायत होगी। यहां विचारों का ऐसा चिंतन होगा कि उससे निकली कई चीजे, बातों का हम आत्मनिर्भर भारत, आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाने के लिए उपयोग निश्चित तौर पर करेंगे।