पूर्व पाक पीएम पर युवक ने चलाई गोली, कहा: इमरान झूठ फैला रहे थे इसलिए आ गया गुस्सा
पाकिस्तान। पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान पर गुरुवार शाम एक युवक ने गोली चला दी। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक वजीराबाद में लाॅन्ग मार्च कर रहे इमरान खान पर आरोपी ने करीब 4 फायर किए थे। हमले में इमरान के पैर में गोली लगी है। फायरिंग के बाद मार्च में भगदड़ मच गई जिससे कुछ लोग घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने हमलावर को हिरासत में ले लिया है।
बताया जा रहा है कि हमलावर ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि इमरान खान पाकिस्तान में झूठ फैला रहे थे और अजान के समय स्पीकर बजाकर शोर-शराबा कर रहे थे जो मुझे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं है, इसलिए मैंने इमरान खान की हत्या करने की नियत से फायर किए थे। घटना के बाद पुलिस ने घायल इमरान खान को शौकत खानम अस्पताल में भर्ती कराया है वहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। हमले में इमरान खान के पैर में गोली लगने और सांसद फैसल जावेद समेत 4 लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि जिस समय इमरान खान कंटेनर समेत वजीराबाद पहुंचे थे तभी आरोपी ने एके-47 से फायरिंग करना शुरू कर दिया था।