BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में आयोजित हुआ ‘यूथ कनेक्ट कार्यक्रम’, नड्डा ने बताया ‘युवा’ का मतलब
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर भोपाल आए थे। दौरे के दूसरे दिन जबलपुर पहुंचे जेपी नड्डा ‘यूथ कनेक्ट कार्यक्रम’ में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल रहे। इस दौरान अपने भाषण में जेपी नड्डा ने ‘युवा’ का मतलब बताते हुए मध्य प्रदेश को और कैसे आगे बढ़ाए उसकी बात की।
जेपी नड्डा ने कहा कि अगर हम मध्य प्रदेश की बात करें तो सीएम आंत्रप्रेन्योरशिप के तहत जो फाइनेंसियल असिस्टेंस दिया जा रहा है, जो आर्थिक ताकत दी जा रही है। उसको भी हमें याद रखने की जरूरत है। अगर हम उद्यम क्रांति योजना की बात करें, युवा स्वाभिमान योजना की बात करें, मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना की बात करें। यह सारी योजनाएं ऐसी योजनाएं हैं। जो मध्य प्रदेश के युवाओं को धरती पर मजबूती देने का काम कर रही हैं। मैं युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं, कि “सिर्फ नारा लगाना तुम्हारा काम नहीं है, कार्यक्रमों को धरती पर उतारना और युवाओं को सशक्त करना यह भी युवा मोर्चा का काम है, इस काम को आपको करना होगा।
जेपी नड्डा ने युवा का मतलब बताते हुए कहा कि सच में युवा वो नहीं है जिसकी उम्र 15 -35 की होती है।युवा वो है जिसके पैरों में गति होती है,
युवा वो है जिसके सीने में आग होती है, युवा वो है जिसके आंखों में सपने होते हैं, युवा वो है जो अत्याचार और अन्याय से डरता नहीं है बल्कि उससे लड़कर, उसे खत्म करके चैन की सांस लेता है।
सीएम ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज महाराणा प्रताप की जयंती है। उन्होंने कहा था कि घास कि रोटी खा लूँगा लेकिन अकबर कि आधीनता स्वीकार नहीं करूंगा। मैं उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ। युवा वो नहीं है जिसकी उम्र कम हो. युवा वो है जिसके पैरों में गति, सीने में आग और आँख में सपने होते हैं, साथ ही अन्याय के खिलाफ लड़ने की तड़प होती है।
पीएम मोदी की तारीफ करते हुए सीएम ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत का चहुंमुखी विकास हो रहा है। आज प्रधानमंत्री जी जिस देश में जाते हैं, वहाँ उनका आत्मीयता के साथ स्वागत होता है। यूक्रेन में फँसे पाकिस्तान और बांगलादेश के बच्चे अपने हाथों में तिरंगा लेकर निकले और उनकी जान बची।
सीएम ने परिवारवाद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस में तो पहले जवाहरलाल नेहरु, फिर इंदिरा गाँधी, फिर राजीव गाँधी, फिर सोनिया गाँधी और उसके बाद प्रियंका गाँधी, जीजाजी और राहुल गाँधी ही नेता बने। भाजपा में हमारी बहन सुमित्रा वाल्मीकि का कोई राजनैतिक परिवार नहीं है। इन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि पार्टी उन्हें राज्यसभा पहुंचाएगी! भाजपा में काम करने वालों को इज्जत और सम्मान मिलता है. यहाँ परिवारवाद नहीं चलता। काम किया तो कोई भी युवा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी तक जा सकता है।
सीएम ने आह्वान करते हुए कहा कि मैं युवा मोर्चा से आया हूँ। मैंने भी पोस्टर चिपकाए हैं, दरियाँ बिछाई है। मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि आप अपनी पार्टी को जिताने का संकल्प लें। मुझे गर्व है यह कहते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने संबल योजना बनाई, मेधावी विद्यार्थी योजना बनाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आशीर्वाद से केंद्र सरकार की अनेक योजनाओं के क्रियान्वयन में हम आगे हैं। मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि आप अलग-अलग योजनाओं के हितग्राहियों को जोड़ो, अलख जगाओ, जागरण का मंत्र फूंको और भाजपा को जिताओ।