यूथ कांग्रेस के नेताओं ने हड़पे छात्रों के पैसे!

भोपाल- मप्र इनवदिनों कांग्रेस विपक्ष की भूमिका कम निभा पा रही हैं अपने नेताओं के विवाद में ही उलझ कर रह जाती हैं अब नया मामला सामने आया हैं जिसमें BDS की छात्राओं ने यूथ कांग्रेस के नेताओ पर पैसे एंठने का आरोप लगाया हैं। जिसमें यूथ कांग्रेस के नेताओं पर मेडिकल की छात्राओं से पैसे लेकर काम न करने का आरोप हैं। वाइस प्रसिडेंट गोपील कोटवाल ओर उत्कर्ष पटेरिया पर BDS के कई छात्रों से लिए गए पैसे!
बताया जा रहा हैं कि 6 महीने से ज्यादा का समय होने के बाद भी छात्रों के नहीं लोटाये पैसे तो छात्राओं ने आज यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी वी श्रीनिवास से की शिकायत।
जबकि इसकी जानकारी कमलनाथ को भी थी पर नाथ ने कोई कार्यवाही अब तक नही की इससे आहत होकर छात्राओं ने की पुनः शिकायत। उपरोक्त मामले में केस लगाने के नाम पर लिए थे रूपये,शिकायत मिलते ही यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष वीवी श्रीनिवास ने दिया एक सप्ताह में कार्रवाई का आश्वाशन।
यूथ कांग्रेस नेताओं पर पैसे लेकर का आरोप पर बोले गृह एवं जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा उनकी संस्कृति यही है वहां बिना पैसे के तो कोई काम होता नहीं है। यह कांग्रेस का असली चेहरा जो बेटियां बता रही है।नीचे से ऊपर तक यही है,इसलिए हमने वल्लभ भवन को दलाली करना बताया था। इनकी 15 महीने की सरकार देख लो।कोई कांग्रेस का कार्यकर्ता भी नहीं कह सकता कि बिना पैसे दिए काम करा लिया हो।