तुम मुझे आइडिया दो, मैं तुम्हें अवसर दूंगा- CM शिवराज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल मध्य प्रदेश स्टार्टअप नीति का वर्चुअल शुभारंभ कर स्टार्टअप कम्युनिटी को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने स्टार्टअप पोर्टल को भी लांच किया। बता दें, इन्दौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में स्टार्टअप कॉन्क्लेव-2022 के अवसर पर पीएम मोदी से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सभा को संबोधित किया। शुभारंभ से पहले स्टार्टअप कर रहे हैं लोगों के साथ बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने कहा आप मुझे आइडिया दे, मैं आपको अवसर दूंगा। हमारे पास क्षमता है, प्रतिभा है, योग्यता है, इनोवेटिव आईडियाज है। अगर उन्हें ठीक दिशा और सहयोग मिल जाए तो मेरा विश्वास है हम सफल होंगे।
सीएम ने संबोधन के दौरान कहा कि मध्यप्रदेश में आज हमने स्टार्टअप का ईको सिस्टम बनाया है। जनवरी से अब तक 700 करोड़ की फंडिंग अब तक स्टार्टअप के लिए मध्यप्रदेश में आ चुकी है। जैसे हमने गेंहूँ उत्पादन में पंजाब को पीछे छोड़ा है, वैसे ही हम बेंगलोर और हैदराबाद को स्टार्टअप में पीछे छोड़ेंगे। भारत को दुनिया का सिरमौर बना दिया है। यह कार्यक्रम कर्मकांड नहीं है, एक पॉलिसी हम लांच कर रहे हैं।स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि “तुम ईश्वर के अंश हो, अमृत के पुत्र अनंत ईश्वर के भंडार हो, दुनिया में ऐसा कोई काम नहीं जो तुम ना कर सको”। मध्यप्रदेश में आज हमने स्टार्टअप का ईको सिस्टम बनाया है। जनवरी से अब तक 700 करोड़ की फंडिंग अब तक स्टार्टअप के लिए मध्यप्रदेश में आ चुकी है।
पीएम मोदी की तारीफ करते हुए सीएम शिवराज बोले कि यह हमारा सौभाग्य है कि, आज देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी के हाथों में है। मैं गर्व के साथ कहता हूं और यह बात मैं केवल कहने के लिए नहीं कह रहा हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हिंदुस्तान को दुनिया सिरमौर बना दिया है। यह बात हम नहीं कहते हैं, जमाना कहता है।मैं अपने बच्चों से केवल एक बात कहना चाहता हूं। स्वामी विवेकानंद जी ने कभी कहा था
तुम केवल साढ़े 3 हाथ के हाडमास के पुतले नहीं हो,
तुम ईश्वर के अंश हो,
अमृत के पुत्र हो,
अनंत शक्तियों के भंडार हो,
अमर आनंद के भागी हो,
सीएम ने बताया कि रोजगार के लिए मध्यप्रदेश में 1 दिन हम रोजगार दिवस के रूप में मनाते है। हमने 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन पर शुरू किया था। 12 जनवरी को 5,26,000 लोगों को सेल्फ एम्प्लॉयमेंट से जोड़ा था, 16 फरवरी को 5 लाख 2 हज़ार, 31 मार्च को 3 लाख 33 हज़ार। एक नहीं अनेकों योजनाएं उसके विस्तार में नहीं जाना चाहते। लेकिन अब मध्य प्रदेश का नौजवान स्टार्टर्स के क्षेत्र में नई उड़ान भरने के लिए तैयार है।