मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना से आप कमा सकते हैं हर महीने 8-10 हज़ार रुपये, जानिए कैसे !

मध्यप्रदेश सरकार मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए एक अनोखी सौगात देने जा रही है। इस वीडियो को आखिरी तक देखें और जानें कैसे आप हर महीने 8 से 10 हज़ार रुपये कमा सकते हैं। इस अनोखी सौगात का नाम है मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना । इस योजना में सरकार आपको काम भी सिखाएगी और पैसे भी देगी। युवाओ का कौशल विकास होगा और प्रदेश में उनकी भागीदारी बढ़ेगी। मन पसंद काम सीखो भी और कमाओ भी यही है इस योजना का लक्ष्य है। इस योजना के रजिस्ट्रेशन 15 जून से ही प्रारम्भ हो गई थी। अगर आपने रजिस्ट्रेशन नहीं किया हो तो अभी इस वेबसाईट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
कबसे शुरू होगा युवाओं का प्रशिक्षण
बता दें, इस योजना की शुरुआत 4 जुलाई से होगी। युवाओं को 700 से ज्यादा कोर्सेस में एडमिशन मिलेगा। 1 अगस्त से विभिन्न प्रतिष्ठानों में युवाओं का प्रशिक्षण प्रारम्भ होगा। 1 महीने प्रशिक्षण के बाद 1 सितंबर से युवाओं को स्टाइपेंड मिलने लगेगा। इसकी पूरी जानकारी योजना के पोर्टल पर मौजूद है।
इस योजना में कौन से युवा होंगे पात्र
- जिनकी आयु 18 से 29 वर्ष तक हो
- जो मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी हो
- जिनकी शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण या उससे अधिक हो
युवाओं को स्टाइपेण्ड:
- मध्यप्रदेश के युवाओं को प्रशिक्षण के साथ साथ प्रतिमाह स्टाइपेण्ड प्राप्त होगा।
- 12वीं उत्तीर्ण को रु. 8000, आईटीआई उत्तीर्ण को रु. 8500, डिप्लोमा उत्तीर्ण को रु. 9000 एवं स्नातक उत्तीर्ण या उच्च शैक्षणिक योग्यता को रु. 10000 स्टाइपेण्ड प्राप्त होगा।
- स्टाइपेण्ड, कोर्स के लिए निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता के आधार पर निर्धारित किया गया है।
3. युवाओं को लाभ:
- उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण।
- नवीनतम तकनीक और नवीनतम प्रकिया के माध्यम से प्रशिक्षण।
- व्यावसायिक प्रशिक्षण के दौरान स्टाइपेण्ड।
- मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड (MPSSDEGB) द्वारा State Council for Vocational Training (SCVT) का प्रमाणन।
- नियमित रोज़गार प्राप्त करने की योग्यता अर्जित करना।
Parmanand prajapati