मदरसों में योग शिक्षा अनिवार्य रूप से दी जाए,योग आयोग करेगा सरकार से मांग

योगायोग के नवनियुक्त अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि स्कूलों में मदरसों में अनिवार्य रूप से योग की शिक्षा दी जाएगी
वेदप्रकाश ने कहा कि योग के पाठ्यक्रम में शामिल होने से बच्चों का ना सिर्फ शारीरिक विकास होगा बल्क मानसिक विकास भी होगा। कक्षा पहली से 12वीं तक का सेलेबस भी तैयार हो चुका हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सेलेबस में शामिल करने अनुरोध करेंगे। उसे इस सत्र से लागू कर दिया जाएगा। वेदप्रकाश ने कहा कि योग किसी धर्म विशेष या संप्रदाय विशेष का नहीं हैं। बल्कि सभी के लिए हैं। सभी स्कूलों और मदरसों में योग की पढ़ाई कराई जाएगी। वेदप्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक विश्वास के साथ-साथ योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए योग आयोग का गठन किया हैं। इसके अध्यक्ष के रूप में मुझे सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है। आप जानते है कि योग भारतीय दर्शन की विरासत हैं। उन्होंने कहा कि यूएनओ में योग के प्रस्ताव पर 177 देशों ने सहमति जताई थी