प्रसिद्ध बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को Y कैटेगिरी की सुरक्षा

मप्र – अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मध्यप्रदेश सरकार ने उन्हें Y कैटेगिरी की सुरक्षा दी है। आदेश मध्यप्रदेश के लॉ एड ऑर्डर सिक्योरिटी के आईजी ने जारी किया है। उन्होंने अन्य राज्यों के पुलिस विभाग को भी कॉपी भेजी है।
गौरतलब है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री को अज्ञात लोगों द्वारा हमले की धमकियां भी मिल चुकी है।वाई श्रेणी की सुरक्षा में 11 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं। इसमें दो पीएसओ (निजी सुरक्षागार्ड) भी होते हैं। इस श्रेणी में कमांडो तैनात नहीं होता है।