कारम डैम के पास पैरलल चैनल बनाने का काम जारी, सीएम शिवराज ने गृहग्राम का दौरा किया निरस्त
भोपाल। धार के कारम डैम से पानी रिसने के मामले में शिवराज सरकार पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गई है। सीएम शिवराज ने आज दोपहर बाद के अपने सारे कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं। सीएम लगातार वल्लभ भवन स्थित सिचुएशन रूम से डैम के हालत पर नजर बने हुए हैं। वहीं सेना और एसडीआरएफ-एनडीआएफ की टीम रेस्क्यू आपरेशन में जुटी हुई है। सीएम ने पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत को भी बांध में रिसाव और रहवासियों के रेस्क्यू ऑपरेशन के संबंध में जानकारी दी है।
कारम डैम से रिस रहे पानी के रिसाव को रोकने के लिए शिवराज सरकार युद्ध स्तर पर जुट गई है। सीएम शिवराज ने डैम निर्माण विशेषज्ञों की सलाह पर अधिकारियों को डैम के समीप एक पैरलल चैनल के निर्माण के निर्देश दिए हैं। इस पैरलल चैनल के निर्माण से पानी का निकासी सीधे नर्मदा नदी में करवाई जा सकेगी। इसके लिए जेसीबी की मदद से खुदाई का काम जारी है, आसपास चट्टान होने के कारण खुदाई में समय ज्यादा लग रहा है। सीएम शिवराज वल्लभ भवन स्थित सिचुएशन रूम से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से चैनल निर्माण की पूरी प्रोग्रेस रिपोर्ट ले रहे हैं, वहीं वह सिचुएश्न रूम में मौजूद अधिकारियों से डैम के समांतर चैनल बनाने का काम जल्द से जल्द पूरा करने के लिए अन्य टैक्नीक्स के बारे में विचार विमर्श कर रहे हैं। मौके पर मौजूद अधिकारी, मंत्री, विधायक, स्वयं सेवक संघ के लोग सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए गए 18 गांव के लोगों को भोजन उपलब्ध करवा रहे हैं।