दहेज में मिली बाइक से गार्ड ने रेकी कर सूने मकान में की थी चोरी, फुटेज के आधार पर पकड़ाया

- सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद आरोपी मोबाइल बंद कर गृह नगर चला गया था
भोपाल। कोलार रोड थाना पुलिस ने सूने मकानों की रेकी कर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी एक सिक्योरिटी एजेंसी में गार्ड है और उसने दहेज में मिली बाइक से सूने मकान की रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद से आरोपी मोबाइल बंद कर अपने गांव भाग गया था।
पुलिस के मुताबिक गौरव नगर कोलार रोड निवासी महिला ने 20 सितंबर को थाने आकर रिपोर्ट लिखाई थी कि शाम करीब 5 बजे वह फ्लैट में ताला बंद कर मंदिर गई थी। करीब 1 घंटे बाद जब वापस लौटी तो देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ था। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो पता चला कि अज्ञात आरोपी मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात समेत नगदी चोरी कर ले गया था। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो पता चला कि एक बाइक सवार युवक कई दिनों से उक्त फ्लैट की रेकी कर रहा था। बाइक नंबर के आधार पर जांच में पता चला कि उक्त बाइक ग्राम अनोरा, ललितपुर निवासी 32 वर्षीय बृजेंद्र साहू को शादी में दहेज में मिली थी। बृजेंद्र वर्तमान में मंडीदीप में एक सिक्योरिटी एजेंसी में गार्ड की नौकरी कर रहा था और वहीं किराए से कमरा लेकर रह रहा था। पुलिस मंडीदीप पहुंची तो मकान में ताला बंद मिला। गुरुवार को पुलिस ने 11 मील बायपास के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपी के कब्जे से 5 लाख 18 हजार रूपए कीमती सोने-चांदी के जेवरात और नकदी बरामद हुई है।