क्या फिल्म ‘Kill’ कर पाएगी जनता को Chill…?
‘किल’ हाल ही में रिलीज हुई एक भारतीय हिंदी एक्शन थ्रिलर फिल्म है। जिसे करण जौहर और गुनीत मोंगा द्वारा निर्मित और निखिल नागेश भट्ट के निर्देशन में बनाया गया है और यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं, इस फिल्म के लीड रोल में राघव जुयाल और लक्ष्य है, आपको बता दें, लक्ष्य ‘किल’ फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं, किल इस साल की सबसे चर्चित रिलीज में से एक रही है और इसमें आशीष विद्यार्थी, राघव जुयाल,हर्ष छाया और तान्या मानिकतला मुख्य भूमिकाओं में हैं।
- कल्कि 2898 एडी के क्रेज के बीच आखिर यह फिल्म ओपनिंग डे पर कितनी कमाई करेगी
इस समय सिनेमाघरों में प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, जिसका प्रभाव दूसरी फिल्मों के कलेक्शन पर भी देखने को मिल रहा है। इसी बीच अब नाग अश्विन की फिल्म से टक्कर लेने लक्ष्य लालवानी और राघव जुयाल की मूवी ‘किल’ ने भी थिएटर्स में आने को तैयार है।
फिल्म के पहले दिन का फाइनल कलेक्शन एक करोड़ के पार हो सकता है। फिल्म के साइज को देखते हुए इससे 1-2 करोड़ की ओपनिंग लेने की उम्मीद की गई थी। - आखिर कितनी screen पर रिलीज हुई ‘किल’
अगर आप एक क्रूर एक्शन प्रेमी हैं और वीभत्स सीन देखकर आपको खास फर्क नहीं पड़ता है तो यह फिल्म आपके लिए ही है,किल की कहानी अच्छाई और बुराई की है, चलती ट्रेन में कुछ घंटों की कहानी में इतनी मारकाट होती है कि दिल दहल जाता है, यह एक बहुत ही हार्डकोर और खतरनाक एक्शन फिल्म है, इसके दर्शक बहुत सीमित हैं, यही कारण है कि वे फिल्म को सीमित शहरों और सीमित स्क्रीन पर लगभग 800-1000 स्क्रीन पर रिलीज कर रहे हैं. - किल का हाल क्या होगा बेहाल
आपको बता दें कि किल 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में पहली बार लक्ष्य के अभिनय को दर्शक देखेंगे और क्या उनके अभिनय को पसंद करेंगे…? राघव जुयाल के अलावा इसमें आशीष विद्यार्थी, हर्ष छाया और तान्या मानिकतला समेत कई नामचीन कलाकार हैं। यह फिल्म कम बजट में बनी है और इसमें एक्शन का तड़का भरपूर मात्रा में है, फिल्म की कमाई की बात करे तो ट्रेड ने फिल्म की ओपनिंग को लेकर जो अनुमान लगाये थे, फिल्म उसके आस-पास ही रही है। - फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी एक हत्या की साजिश पर आधारित है। इसमें NSG कमांडो अमृत (लक्ष्य) अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने दिल्ली जाता है, जिसकी एक दिन पहले ही सगाई हुई होती है। उसी ट्रेन में फणी (राघव जुयाल) के साथ डाकुओं का एक ग्रुप चुपचाप एंट्री करता है, जो डकैती के इरादे से चढ़ते हैं। इसके आगे की कहानी जानने के लिए आपको सिनेमा घरों में जा कर इस मूवी को देखना होगा।