5500 किमी बाइक चलाकर MP को करेंगे प्रमोट

मप्र- भोपाल के बाइक राइडर सोनपाल जाट और नवीन कुलकर्णी 5500 किमी की एडवेंचर राइड भोपाल से गुरुवार सुबह शुरू करेंगे। यह दोनों भोपाल से सियाचीन तक बाइक चलाएंगे। नवीन कुलकर्णी ने बताया कि वह इस दौरान मध्य प्रदेश और यहां की धरोहरों को प्रमोट करेंगे। रास्ते में प्रदेश की खूबसूरती और रीति रिवाज और संस्कृति को लेकर लोगों से चर्चा भी करेंगे।
बता दें कि यह दोनों मोटरेबल रोड उमलिंगला की 19,300 फीट पर बाइकिंग करेंगे। राइड में सियाचीन बेस कैंप और करगिल भी जाएंगे। 25 दिन की इस एडवेंचर ट्रिप में दोनों बाइकर्स लगभग 5500 किलोमीटर का सफर तय करेंगे।