मंडी कर क्यों नही माफ किया कमलनाथ जी…

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार के 15 माह में के वादों को लेकर सवाल किया और कहा कि खिसियानी बिल्ली की तरह इधर-उधर की बातें की जा रही हैं।
मैं फिर पूछ रहा हूं और कह रहा हूं, कांग्रेस झूठ बोलने में माहिर है, झूठे वचन पत्र पर ही उन्होंने पिछली बार वोट मांगे थे और कोई वचन पत्र पूरा नहीं किया।
मैं आज फिर उनके वचन पत्र का एक वादा.., उनको क्या अब तो जनता को ही याद दिला रहा हूं।
इन्होंने कहा था, “200 से लेकर 500 हेक्टेयर विशेष कृषि क्षेत्र विकसित किए जाने के साथ एक ही स्थान पर कृषि उपकरण, सिंचाई विद्युत, बीज उपचार, मिट्टी परीक्षण, भंडारा की सुविधा देने और इन क्षेत्रों को मंडी कर से मुक्त करने का वादा कमलनाथ जी और कांग्रेस ने किया था।
झूठे वादे करना और भूल जाना, झूठ बोलना और जनता को भ्रमित करना यह कांग्रेस और कमलनाथ जी का काम रहा है।