मोदी 3.0 सरकार की मन की बात में क्या था खास?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” में जून 2024 में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने भारत के विकास और आत्मनिर्भरता की भावना पर जोर देते हुए कहा कि देश के हर कोने में आत्मविश्वास और प्रगति का माहौल है। उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की महत्ता को रेखांकित किया और देश में करीब 96 करोड़ मतदाताओं की उपलब्धि का उल्लेख किया।
मोदी ने की तारीफ
मोदी ने छत्तीसगढ़ में “हमर हाठी-हमर गोठ” रेडियो कार्यक्रम की सराहना की और अरुणाचल प्रदेश के यानुंग जमोह लेगो की पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली को पुनर्जीवित करने के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने आयुर्वेद, सिद्ध और यूनानी चिकित्सा प्रणालियों में भाषा की एकरूपता पर जोर दिया और अंगदान करने वाले लोगों की उदारता की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने पद्म पुरस्कारों की नई व्यवस्था की तारीफ की और महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता अभियान, और लोकल फॉर वोकल की महत्वता पर भी बल दिया। उन्होंने भारत की वैज्ञानिक प्रगति, विशेषकर चंद्रयान-3 की सफलता और नारी शक्ति वंदन अधिनियम की पारित होने की खुशी व्यक्त की। उन्होंने यह भी घोषणा की कि “माई भारत” पहल 31 अक्टूबर को लॉन्च की जाएगी, जो युवाओं और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देगी। इसके साथ ही, उन्होंने फिट इंडिया और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाले स्टार्टअप्स की भी सराहना की। प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं से फिट रहने और नवाचार में योगदान देने का आग्रह किया, और 2024 को एक नई उम्मीद और उत्साह के साथ मनाने की प्रेरणा दी।