देवास में ऐसा क्या हो गया कि सीएम को मंच पर ही बताना पड़ा 10 साल का रोड मैप

भोपाल। देवास के कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में आयोजित गौरव दिवस कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने देवास की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि देवास में देवियों का वास है, यहां मां चामुंडा देवी और मां तुलजा भवानी की कृपा बरसती है। साथ ही उन्होंने देवास वासियों को बधाई दी कि नवरात्रि के शुभ अवसर पर गौरव दिवस आयोजित किया गया। उन्होंने आने वाले 10 वर्षों में देवास को हिंदुस्तान के प्रमुख शहरों की सूची में शामिल होने की बात कही।
कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा विकास का कार्य सरकार के साथ-साथ समाज की भी जिम्मेदारी है। बिना जनभागीदारी के विकास कार्य नहीं हो सकते इसलिए हमने संपूर्ण मध्यप्रदेश में गौरव दिवस मनाने का निर्णय लिया है। कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधियों ने सीएम शिवराज को देवास के विकास के लिए संकल्प पत्र सौंपा। यह सभी लोग स्वच्छता के कार्य में जुटेंगे, कोई पौधारोपण करेगा तो कोई विकास के कार्य में जुटेगा। सभी का मूल उद्देश्य देवास का विकास रहेगा। मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाईओवर देवास में बन रहा है यहां औद्योगिक क्षेत्रों का विकास, एबी रोड का विकास, मिनी सुपर कॉरिडोर, माता टेकरी का विकास, जिला चिकित्सालय का उन्नयन हो रहा है। भविष्य में देवास के पास इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनेगा, साथ ही फिल्म सिटी बनाने की कवायद भी शुरू होगी।

जनता नहीं बल्कि अधिकारी जाएंगे जनता के पास: सीएम
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि अभी गांव-गांव में सीएम जन सेवा अभियान चल रहा है। इसमें हमने तय किया है कि आम जनता दफ्तरों में सरकार के पास नहीं जाएगी बल्कि सरकारी अधिकारी-कर्मचारी वार्ड और पंचायतों में जाकर जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे ताकि जनता को कोई दिक्कत न हो। कार्यक्रम में मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को सीएम शिवराज ने शपथ दिलाई कि हम सब लोग मिल जुलकर प्रदेश की प्रगति और विकास में निरंतर योगदान करेंगे। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार दुष्टों ने सज्जनों को सताया था तो देवी मां ने क्रोध में उन दुष्टों को समाप्त कर दिया था वैसे ही सरकार चलाने के नाते भी हमारा संकल्प है कि हम सज्जनों के लिए फूल से ज्यादा कोमल और दुष्टों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर रहेंगे।