मौत से पहले कन्हैया लाल ने शिकायती में पत्र में क्या कहा था? जानिए यहां
उदयपुर में बीते कल दिनदहाड़े हिन्दू टेलर युवक कन्हैयालाल की मुस्लिम युवकों द्वारा हत्या के बाद कई खुलासे हो रहे हैं। इन खुलासों में मृतक का शिकायती पत्र सामने आया जो मौत से पहले पुलिस को लिखा था। और सुरक्षा की मांग की गई थी लेकिन पुलिस ने बात को टाल दिया। बता दें, कन्हैया लाल ने पुलिस को शिकायत करीब 15 दिन पहले लिखवाई थी और बताया था कि मेरी जान को खतरा है। धमकी देने वाले लोगों को बुलाया गया और समझौता कराया गया।
रिपोर्ट के मुताबिक, नाजिम अहमद नामक उदयपुर के एक निवासी की शिकायत पर धनमंडी पुलिस ने कन्हैया लाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 295ए (धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य) और 153ए (समुदायों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना और शांति भंग करना) के तहत मामला दर्ज किया था. ये एफआईआर कन्हैया लाल द्वारा कथित तौर पर पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर की गई थी. 10 जून को कन्हैया को उनकी सोशल मीडिया पोस्ट के लिए अरेस्ट किया गया था, लेकिन अगले दिन उन्हें जमानत पर छोड़ भी दिया गया था। जिसके बाद कन्हैया ने ये शिकायती पत्र प्रशासन को लिखा था।