हम आगामी चुनाव में भाजपा को महाविजय दिलाकर ही चैन लेंगे- CM शिवराज

भोपाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक ली। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और अन्य वरिष्ठ नेतागण शामिल हुए। इस सभा का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर हुआ। इस दौरान सीएम ने अपने बयान में कहा कि हम आगामी चुनाव में भाजपा को महा विजय दिलाकर ही चैन लेंगे।

सीएम ने कहा कि नड्डा जी के नेतृत्व में पूरे देश में संगठन का विस्तार हुआ है। कोविड काल में जब कांग्रेस के कार्यकर्ता ट्विटर पर खेलते थे, तब नड्डा जी के आह्वान पर भाजपा कार्यकर्ता पीड़ितों की सेवा में निकल पड़े। जब मजदूर अपने घर जा रहे थे तब न सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें भोजन और पानी दिया, बल्कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष स्वयं उन्हें चप्पल और जूते पहनाने पहुँचे।

साएम ने आगे कहा कि हमने तय कर दिया, पार्टी का जो रूटीन काम है, वह हमारे पार्टी के कार्यकर्ता और सदस्यों के पसीने से चलेगा। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वर्णिम कार्यकाल के 8 वर्ष पूरे हुए हैं। मैं मोदी जी को यदि संपूर्णता के साथ देखता हूँ तो मुझे महात्मा गांधी जी, सरदार पटेल जी और नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी का संगम दिखता है। मोदी जी ने स्वच्छता के अभियान से जनता को जोड़ा, कश्मीर से धारा 370 समाप्त कर उसे भावनात्मक रूप से भारत से जोड़ा और उत्तर-पूर्वी राज्यों में विकास की गंगा बहाई।

सीएम बोल कांग्रेस ने ओबीसी वर्ग की पीठ में आरक्षण खत्म कर छुरा घोंपा था। मैंने विधानसभा में संकल्प लिया था कि ओबीसी आरक्षण के साथ ही हम चुनाव के मैदान में जाएंगे। आज हम सफल हुए हैं और चुनाव के मैदान में जा रहे हैं। हमने जब लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की तब की लाभार्थी बेटियाँ आज कॉलेज जाने लगी हैं। उनकी उच्च शिक्षा के लिए हमने लाड़ली लक्ष्मी 2.0 शुरू की। हमारे पास योजनाओं का खजाना है। चुनाव में संगठन की असली परीक्षा होती है। पंचायत और नगरीय निकायों के चुनाव की घोषणा हो गई है।

कांग्रेस पर तंज करते हुए सीएम ने कहा कि कमलनाथ सो रहे हैं और राहुल गांधी लंदन में रो रहे हैं। ये नेता जिसकी मानसिक आयु 6 वर्ष भी नहीं है, इसके रहते कांग्रेस को दुश्मन की जरूरत नहीं है। कमलनाथ का कहना है कि हमें पंचायत चुनाव से कोई मतलब नहीं है, मैं उनसे कहना चाहता हूँ कि आपके पास जमीन पर कुछ होगा, तब तो आपको कुछ मतलब होगा! आप सभी से मेरा निवेदन है कि आपस में समन्वय और तालमेल बनाएँ।

सीएम ने कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाते हुए कहा कि आपने अगर हितग्राहियों को अपने साथ जोड़ लिया, तो दुनिया की कोई ताकत आपको नहीं हरा सकती है। समाज के हर वर्ग के कल्याण का काम हमने किया है। हर वर्ग में अपने काम को लेकर जाओ, इनको अगर हमने जोड़ा, तो कोई हमें पराजित नहीं कर सकता।संकल्प ले लो, इस चुनाव में कांग्रेस को पूरी तरह साफ कर देंगे! हम परिश्रम की पराकाष्ठा करेंगे और प्रयत्नों की परिसीमा करेंगे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us