हम चीन का हिस्सा बने रहने के लिए तैयार हैं- दलाई लामा

धर्मशाला-तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने आज मीडिया से बातचीत करके कहा कि हां, मैं हमेशा बातचीत के लिए तैयार हूं। चीन को समझना चाहिए कि तिब्बत के लोग बहुत आध्यात्मिक रूप से बहुत मज़बूत हैं, तिब्बत की समस्या के समाधान के लिए उन्हें मुझसे बात करनी चाहिए। मैं भी तैयार हूं। हम स्वतंत्रता नहीं चाहते, हमने कई सालों से तय कर लिया है कि हम चीन का हिस्सा बना रहने के लिए तैयार हैं, चीन बदल रहा है, चीन औपचारिक या अनौपचारिक तरीके से मुझे संपर्क करना चाहते हैं।
चीनी ताकत से परेशान होकर तिब्बती भारत की शरण मे आये थे जिसके बाद भारत ने उनको संरक्षण भी दिया। लेकिन अब अचानक दलाई लामा का प्रेम चीन के प्रति जागरूक कैसे हो गया। भारत सरकार इस बयान के बाद क्या एक्शन लेती हैं ये तो आगे आने वाले समय मे दिख जाएगा। स्वतंत्रता की मांग करते करते अब चीन के अधीन अपने आपको सौंपकर तिब्बत का भला कैसे होगा इसपर तिब्बती तय करेंगे पर सवाल उठना लाजमी हैं।