लगातार हो रही बारिश से बढ़ रहा जलस्तर, कलियासोत डैम के 8 और भदभदा डैम का तीसरा गेट खुला

भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले 2 दिनों से हो रही तेज बारिश से नदी, तालाबों, डैमों का लगातार जलस्तर बढ़ रहा है। बताया जा रहा है कि अब तक 17 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है जोकि जुलाई माह में सामान्य बारिश से 3 इंच अधिक है। वहीं राजधानी में तेज बारिश के चलते बड़े तालाब का जलस्तर काफी बढ़ गया है।
भोपाल में हो रही तेज बारिश से कलियासोत और भदभदा डैम लबालब भर गए हैं। जलस्तर अधिक बढ़ जाने से रविवार दोपहर करीब साढे 12 बजे कलियासोत डैम के 8 गेट और भदभदा डैम का तीसरा गेट खोला गया। शनिवार को भी भदभदा डैम के 2 गेट खोले गए थे।। वही खंडवा के ओमकारेश्वर डैम के भी 13 गेट खोले गए हैं। डैमों का वाटर लेवल मेंटेन रखने के लिए पानी छोड़ा जा रहा है।