लोकतंत्र के प्राण हैं मतदान, जनता अपने मत का अवश्य करे प्रयोग: सीएम शिवराज
- सीएम शिवराज ने सहपरिवार अपने गृह ग्राम जैत में किया मतदान
सीहोर। मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात किया गया हैं। वहीं बारिश के मौसम को देखते हुए वाटरप्रूफ टेंट की भी व्यवस्था की गई है। आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की पहली समरस नगर पंचायत शाहगंज के अंर्तगत आने वाले जैत गांव में परिवार के साथ जाकर मतदान किया। सीएम ने जनता से अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने की अपील की।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मतदान लोकतंत्र के प्राण, आत्मा है। मुझे प्रसन्नता है कि मेरे गांव जैत में भी मेरी अपील मानते हुए जनता ने अपने सारे सरपंच और पंचों को र्निविरोध चुना है। ये समरसा पंचायत है, यहां जनपद सदस्य का चयन भी र्निविरोध हुआ है केवल जिला पंचायत के सदस्य के चयन के लिए वोट डाले जा रहे हैं। मैं आज पत्नी और दोनों बेटों के साथ मतदान करने अपने गांव आया हूं। चुनी गई सरकारे ही प्रदेश, देश, नगर और गांव चलाती हैं इसलिए मेरी अपील है कि हर व्यक्ति को अपने मतदान का प्रयोग जरूर करना चाहिए।
गांव में आकर खुशी होती है:सीएम
सीएम शिवराज सिंह ने कहा ये गांव मेरी जन्मभूमि है यहां अपनों से मिलकर मुझे बहुत खुशी होती है। मुझे बड़ी प्रसन्नता है कि ग्रामिणों ने मिल जुलकर अपने सारे सरपंच और पंचों को चुना और समरस ग्राम पंचायत बनाई। हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ सब तक पहुंचेगा इसके माध्यम से, यह आदर्श गांव है। मैंने सभी समरस पंचायतों का भोपाल में सम्मान किया था पुष्पवर्षा करके। अब अलग-अलग गांव में भी मैं और मेरे मंत्री सम्मान करने जाने का प्रयास करेंगे। हम विकास और जनकल्याण की योजनाएं हर हितग्राही तक पहुंच जाए इसका प्रयास करेंगे।
नगरीय निकाय के दूसरे चरण में जरूर करें मतदान
सीएम शिवराज ने जनता से अपील करते हुए कहा कि 13 जुलाई को नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान है। मौसम प्रतिकूल है जनता जरूर मतदान करे। मेरी प्रार्थना है कि सभी लोग पहले ही यह देख लें कि कौन से मतदान केंद्र में उनका नाम है और वहा जांकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।