उपराष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग जारी, पीएम मोदी ने डाला वोट
दिल्ली। देश के नए उप राष्ट्रपति के चयन के लिए दिल्ली में आज सुबह से वोटिंग शुरू हो गई है। एनडीए की ओर से जगदीप धनखड और विपक्ष की ओर से मार्गेट अल्वा उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं। शाम 5 बजे तक चलने वाली वोटिंग में दोनों सदनों के सदस्य अपना वोट डालेंगे।
उपराष्ट्रपति चुनाव में बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ की जीत लगभग तय मानी जा रही है। वहीं तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने वोटिंग से दूर रहने की बात कही है। अब तक पीएम मोदी समेत संसद के कई सदस्य वोट डाल चुके हैं। विपक्ष द्वारा मार्गेट अल्वा को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने के बाद से ही विरोध के स्वर उठने लगे थे। वहीं 10 अगस्त को वर्तमान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल पूरा हो रहा है।