कांग्रेस में दरबारी और चाटुकारों का बोलबाला होने की बात कहने वाले अजीज कुरैशी के बदले सुर
- अजीज कुरैशी ने राहुल गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष और कमलनाथ को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग की
भोपाल। उत्तराखंड, मिजोरम और उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रह चुके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजीज कुरैशी के अब तेवर नरम पड़ने लगे हैं। कुछ समय पहले इन्हीं अजीज कुरैशी ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कहा था कि कांग्रेस दरबारी और चाटुकारों की पार्टी होती जा रही है। उन्होंने एमपी कांग्रेस संगठन में चाटूकरो की तादाद बढ़ने की बात भी कही थी। जबकि अब वही अजीज कुरैशी राहुल गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष और कमलनाथ को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग करने के लिए कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने पहुंच गए हालांकि वहां उनकी किसी बड़े नेता से मुलाकात नहीं हो सकी।
शनिवार दोपहर राजधानी के मानस भवन में आयोजित कांग्रेस संगठन चुनाव को लेकर चल रही है बैठक में कांग्रेस के सीनियर नेता अजीज कुरैशी शामिल होने पहुंचे थे। मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष और कमलनाथ को मप्र कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाना चाहिए। हालांकि कांग्रेस संगठन चुनाव की बैठक में पहुंचे अजीज कुरैशी भीड़भाड ज्यादा होने के चलते मंच पर नहीं पहुंच पाए। वह काफी देर तक बाहर कमलनाथ की गाड़ी के सामने अपनी कार में बैठे रहे और नेताओं का इंतजार करते रहे लेकिन उनकी किसी बड़े नेता से मुलाकात नहीं हो पाई। इस बीच कुछ देर के लिए पूर्व मंत्री पीसी शर्मा उनके पास पहुंचे और हाल-चाल पूछ कर रवाना हो गए। ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले अजीज कुरैशी ने कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व को पत्र लिखकर एमपी कांग्रेस से चाटुकारो को बाहर निकालने की मांग की थी उन्होंने पत्र में यह भी लिखा था कि अगर चाटुकारों को बाहर नहीं निकाला गया तो वह आमरण अनशन करेंगे।।