विरेंद्र कुमार को अब नहीं सताता जहरीले सांप, बिच्छू का डर, प्रधानमंत्री आवास योजना से मिला पक्का मकान
जशपुरनगर: हर व्यक्ति का एक सपना होता है कि उसका खुद का घर हो, जहाँ वह सुरक्षित और शांति से रह सके। अगर वह घर पक्का हो तो यह खुशी और भी बढ़ जाती है। प्रधानमंत्री आवास योजना ने जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पालीडीह निवासी विरेंद्र कुमार का यह सपना पूरा किया है। मजदूरी करके अपना जीवन यापन करने वाले विरेंद्र कुमार के लिए पक्का मकान बनाना किसी चुनौती से कम नहीं था। पहले उनका घर मिट्टी और छप्पर से बना था, जो हर समय गिरने का खतरा बना रहता था।
विरेन्द्र की किस्मत तब बदली जब ग्राम पंचायत ने उन्हें बताया कि उनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में शामिल किया गया है और जल्द ही उन्हें पक्का मकान मिलेगा। विरेंद्र कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिली राशि के साथ कुछ अपने संसाधन जोड़कर अपने सपनों का मकान बनाया। अब उनका पूरा परिवार पक्के मकान में सुरक्षित रूप से रह रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत उन्हें शौचालय भी मिला और अन्य सरकारी सुविधाएं भी मिल रही हैं, जिससे वे अपने जीवन को बेहतर ढंग से चला पा रहे हैं। कच्चे मकान में रहने के दौरान उन्हें हर साल मरम्मत की चिंता और बरसात में सांप-बिच्छू का डर सताता था। अब, पक्के मकान में रहने के बाद उनका परिवार बेहद खुश है।