सीएम हाउस में विराजे विघ्नहर्ता गणेश, सीएम शिवराज ने कहाः विघ्नहर्ता सबका कल्याण करें
भोपाल। देशभर में आज से शुरू हो रहे गणेश उत्सव को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है। लोग सुबह से ही अपने घरों में विघ्नहर्ता को लाने के लिए निकल पड़े हैं। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह भी बुधवार सुबह परिवार के साथ विघ्नहर्ता को लाने के लिए माता मंदिर पहुंचे। सीएम टीटी नगर, न्यू मार्केट, बाणगंगा होते हुए खुले वाहन से गणेश प्रतिमा अपने घर लेकर आए।
बुधवार सुबह करीब 11 बजे सीएम शिवराज सिंह चैहान पत्नी साधना सिंह और दोनों बेटे कुणाल-कार्तिकेय के साथ विघ्नहर्ता गणेश की प्रतिमा लाने के लिए माता मंदिर पहुंचे। यहां सीएम ने कहा कि हम हर वर्ष भगवान गणेश की प्रतिमा अपने घर पर स्थापित करते हैं। हमारी उनसे यही कामना है कि वह सभी के विघ्न दूर करें और प्रदेश, लोगों के जीवन में खुशहाली आए और सभी लोग निरोगी रहें। सीएम पत्नी साधना सिंह के साथ खुले वाहन से भगवान गणेश की प्रतिमा पर पुष्प वर्षा करते हुए ढोल नगाड़ों के साथ गणेश प्रतिमा लेकर सीएम हाउस पहुंचे और वैदिक मंत्रोचार, पूजन के साथ घर पर प्रतिमा की स्थापना करवाई।