सडक पर पलटे टैंकर से ग्रामीण लूट रहे थे डीजल, अचानक हुए ब्लास्ट में 1 की मौत 22 घायल
इंदौर। खरगोन में बुधवार को डीजल से भरा एक टैंकर बीच सडक पर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर से भारी मात्रा में डीजल बहता देख वहां भीड लग गई। तभी अचानक टैंकर में जोरदार ब्लास्ट हो गया और चारों तरफ आग फैल गई। हादसा इतना भयावह था कि 20 साल की एक युवती का केवल कंकाल ही बचा। हादसे में 22 लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार बिस्टान थाना क्षेत्र के मोगरगांव-गढ़ी मार्ग पर स्थित ग्राम अंजन गांव में टर्निंग पर एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया जा रहा है कि टैंकर झिरनिया जा रहा था। टैंकर पलटने के बाद ड्राइवर और कंडक्टर मौके से भाग निकले। टैंकर पलटने की सूचना मिलते ही ग्रामीण वहां पहुंच गए और अपने बर्तनों में पेट्रोल-डीजल भरने लगे। करीब दो घंटे बाद अचानक शार्ट सर्किट से टैंकर ब्लास्ट हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में 8 बच्चे और 14 महिला-पुरुष शामिल हैं जिसमें से 17 लोगों को इंदौर रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी धर्मवीर सिंह यादव ने अस्पताल पहुंचकर घायलों के इलाज की जानकारी ली।