KGF का रॉकी भाई बनना चाहता था “चौकीदारों” का सीरियल किलर! हुआ हत्याओं का ऐसा खुलासा पढ़कर रूह कांप जाएगी
– आरोपी ने पुणे, सागर और भोपाल में कुल 6 चौकीदारों का मर्डर करना कबूला
भोपाल। सागर जिले में लगातार 4 चौकीदारों का मर्डर कर खौफ फैलाने वाले सीरियल किलर को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया गया है। सागर में एक चौकीदार का मर्डर कर आरोपी ने उसका मोबाइल अपने पास रख लिया था। सागर पुलिस उसी मोबाइल की टाॅवर लोकेशन सर्च कर भोपाल तक पहुंच गई। हालांकि आरोपी ने पुलिस की गिरफ्त में आने से पहले ही एक और चौकीदार का मर्डर कर दिया। सूत्रों की माने तो आरोपी ने केजीएफ-2 मूवी के कैरेक्टर रॉकी भाई से प्रेरित होकर वारदात को अंजाम दिया था, अब उसके अगले टारगेट पुलिसकर्मी थे। आरोपी द्वारा भोपाल में चौकीदार का मर्डर करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है और पुणे में भी एक चौकीदार का मर्डर कर चुका है।
पुलिस के मुताबिक सागर में एक ही पैटर्न से चार चौकीदारों के मर्डर के आरोपी के सीसीटीवी फुटैज सिविल लाइन थाना पुलिस को मिले थे। आरोपी मोती नगर इलाके मे मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात चौकीदार मंगल सिंह अहिरवार का मर्डर कर उसका मोबाइल अपने साथ ले भागा था। पुलिस फुटैज और टाॅवर लोकेशन के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही थी। इस बीच आरोपी की लोकेशन भोपाल में मिली। सागर पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए भोपाल के लिए रवाना हो गई। बैरागढ इलाके में पुलिस ने सागर के केसली के कैकरा गांव के 20 वर्षीय शिवप्रसाद धुर्वे उर्फ गोंड को हिरासत में लिया। पुलिस ने आरोपी को नजदीक के बैरागढ थाने ले जाकर पूछताछ की तो पुलिसकर्मी दंग रह गए। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने रात करीब डेढ़ बजे खजूरी सडक इलाके में स्थित एक मार्बल शाॅप के चौकीदार का सोते वक्त सिर कुचलकर मर्डर कर दिया और उसकी जेब से मोबाइल और कुछ नगदी चुरा ली थी। पुलिस को प्रारंभिक तौर पर आरोपी की बात झूठी लगी तो मौके पर जाकर देखा तो सभी दंग रह गए। आरोपी ने वास्तव में 23 वर्षीय चौकीदार सोनू का मर्डर कर दिया था। पुलिस को मार्बल शाॅप से वारदात का फुटैज भी मिला है।
स्कैच वायरल होने के बाद भाग था भोपाल
विदित हो कि आरोपी ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात सागर के मोती नगर इलाके में एक निर्माणाधीन मकान के चौकीदार मंगल सिंह अहिरवार का मर्डर हुआ था। गुरुवार को परिजनों ने सड़क पर उसका शव रखकर हंगामा किया था। वहीं शंभू दयाल दुबे सागर के आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज में चौकीदार करते थे। वह सोमवार देर रात नाइट ड्यूटी के दौरान कालेज के कैंटीन परिसर में सो रहे थे। इस दौरान किसी अज्ञात आरोपी ने उनके सिर पर पत्थर पटक कर मर्डर कर दिया। पुलिस को मौके से एक मोबाइल मिला था। पुलिस जांच में पता चला कि वह मोबाइल शनिवार को कैंट थाना क्षेत्र में जिस चौकीदार कल्याण लोधी का भी मर्डर हुआ था। इसी तरह 1 मई को पिपरिया करकट निवासी उत्तम रजक की निर्माणाधीन ब्रिज की चौकीदारी करने के दौरान रात करीब 4 बजे किसी ने डंडे से हमला कर मर्डर कर दिया था। इस बीच सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी के सीसीटीवी फुटैज के आधार पर एक स्कैच जारी कर दिया था जिसके बाद वह पुलिस से बचने के लिए भोपाल भाग आया था।