गुजरात जाएंगे एमपी बीजेपी के दिग्गज नेता, वीडी शर्मा बोले: पड़ोसी होने के नाते चुनाव में सहयोगी की भूमिका में रहेंगे
भोपाल। राजधानी में शुक्रवार को एमपी बीजेपी की जिला कोर कमेटी की बैठक हुई। बैठक में भोपाल के साथ ही नर्मदापुरम संभाग के जमीनी कार्यकर्ता मौजूद रहे। सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश की अध्यक्षता में हुई बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर विचार विमर्श हुआ साथ ही पिछले कार्यक्रमों का फीडबैक भी लिया गया। वहीं अब गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में एमपी बीजेपी के दिग्गज नेता वहां संगठन को मजबूत करने के लिए जाएंगे।
प्रदेश बीजेपी कार्यालय में चल रही बैठक खत्म होने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि गुजरात हमारा पड़ोसी राज्य है और पड़ोसी राज्य होने के नाते सहयोगी की भूमिका में रहना हमारी जिम्मेदारी बनती है। हमारे प्रदेश का कुछ क्षेत्र गुजरात से जुड़ा हुआ है इसलिए सभी लोगों के आपस में मित्रता पूर्ण संबंध रहते हैं इसलिए अब हमारे मध्य प्रदेश के बीजेपी कार्यकर्ता सहयोगी की भूमिका में गुजरात जाएंगे और जो संभव हो सकेगा वह मदद करेंगे।
कार्यकर्ताओं के साथ काम के सुदृढ़ीकरण और विस्तार पर हुई चर्चा: वीडी शर्मा
कोर कमेटी की बैठक पर वीडी शर्मा ने कहा कि सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश के नियमित प्रवास होते रहते हैं। उनके प्रवास के दौरान हम अलग-अलग जिलों के साथ बैठक करते हैं और वहां पर संगठन को मजबूती प्रदान करने समेत विभिन्न विषयों पर बात होती है। आज भोपाल और नर्मदा पुरम संभाग के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बात की गई है और यह रूटीन बैठक है। बैठक में काम के सुदृढ़ीकरण और काम के विस्तार के साथ संगठन की दृष्टि से कई विषयों पर बात हुई है। आज की बैठक रूटीन बैठक थी कोई विशेष बैठक नहीं थी।