वीडी शर्मा का खड़गे पर निशाना, सागर की धरती पर माथा टेककर माफी मांगे।

भोपाल।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आयोजित प्रेसवार्ता में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधते हुए कहा कि।मध्य प्रदेश और देश की जनता से आज खड़गे जी माफी माँंगें। ‘मध्य प्रदेश के सागर दौरे पर आए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने हमला बोला दिया उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में सागर में अनुसूचित जाति के भाई धनप्रसाद की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई थी। मुख्यमंत्री रहते कमलनाथ ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। उन्होंने पीड़ित के इलाज तक की चिंता नहीं की थी। इस कारण पीड़ित की मौत हो गई थी। शर्मा ने कहा- ‘आपका जमीर है तो सागर की धरती पर माथा टेककर माफी मांगनी चाहिए।’खड़गे जी यदि स्वयं को दलित नेता मानते हैं तो उन्हें पूज्य संत शिरोमणि रविदास जी का मंदिर बनाने वाली भाजपा सरकार को आज धन्यवाद देना चाहिए।इसके साथ ही कांग्रेस सरकार में हुए दलित विरोधी कृत्यों के लिए मध्यप्रदेश की जनता और हमारे दलित भाई – बहनों से आज खड़गे जी माफी भी माँगे।वीडी शर्मा ने कहा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा को वोट देने वाली जनता को “राक्षस” कहा है, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मध्यप्रदेश की जनता को जवाब दें कि क्या वे सुरजेवाला के बयान से सहमत हैं ?