राहुल गांधी पर वीडी शर्मा का तंजः युवाओं को भारत की मातृ भाषा में शिक्षा मिले राहुल गांधी की मातृ भाषा में नहीं
भोपाल। आटे को लीटर में तोलने के राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी समेत तमाम दल कांग्रेस पर जमकर तंज कस रहे हैं। बीजेपी नेताओं का कहना है कि देश और मध्य प्रदेश के युवाओं को शिक्षा हमारी मातृ भाषा में मिले हमारा यही प्रयास है। राहुल गांधी की मातृ भाषा पर सवाल उठाते हुए कहा जा रहा है कि अगर उनके अंदर भारत की मातृ भाषा का अंश मातृ भी होता तो शायद राहुल गांधी इस प्रकार का बयान नहीं देते। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अबतक राहुल गांधी समेत कांग्रेस के किसी भी नेता ने राहुल गांधी के बयान पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है।
सोमवार को शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा मैं तो उसे आंदोलन का हिस्सा रहा हूं जिसमें हम भारत केंद्रित शिक्षा और मूल्य आधारित शिक्षा के लिए आंदोलन करते रहे। अगर राहुल गांधी के अंदर भारत की शिक्षा का जरा भी अंश होता तो शायद वो आटे को लीटर में तोलने की बात नहीं करते। वीडी शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि कल को राहुल गांधी पेट्रोल को किलो में तोलने का काम करेंगे। दुर्भाग्य है कि राहुल गांधी बार-बार इस तरह के बचकाने बयान देते रहते हैं। उन्होंने तो यह तक कह दिया कि एक दिन राहुल गांधी किसी फैक्ट्री में केला का निर्माण करने लगेंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जैसे नेतृत्व की वजह से कांग्रेसी नाराज हैं और उनकी नाराजगी समय-समय पर जाहिर भी हो रही है।