मप्र कांग्रेस में कमलनाथ को लेकर मचा घमासान
भोपाल मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी इन दिनों गुटबाजी की चरम सीमा से होकर गुजर रही है। कांग्रेस पार्टी की तरफ से मध्यप्रदेश में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे गोविंद सिंह के वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि उन्होंने कमलनाथ के नेतृत्व को नकारा है वही जब इस बात की खबर कमलनाथ के सिपहसालार सज्जन वर्मा को लगी तो उन्होंने गोविंद सिंह को नसीहत दे डाली। सज्जन वर्मा ने कहा क्या गोविंद सिंह को मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी के विधायकों ने चुना है? या नेतृत्व दिया है। गोविंद सिंह समाजवादी लीडर है तो उनको भी ध्यान रखना चाहिए कि जैसा व्यवहार पर दूसरों से चाहते हैं तो वैसा व्यवहार वह भी करें इस बयान के तुरंत बाद गोविंद सिंह ने भी पलटवार करते हुए कमलनाथ के नेतृत्व को स्वीकार करते हुए दूसरा वीडियो जारी किया और कहा कि वह बात भी सही यह बात भी सही।
बयानबाजी तो इस दिशा में इशारा कर रही है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है कभी एक नेता दूसरे नेता के खिलाफ बयानबाजी करता है, फिर उसी पर तीसरा नेता बयानबाजी के बीच में बयान देता है। तो यह सब घटनाएं देखकर एआईसीसी क्यों चुप बैठा है? आखिर वह पीसीसी चीफ कमलनाथ को मध्य प्रदेश का ठेका देकर चुप हो गया है या वह गुटबाज़ी की चरम सीमा को मापना और भावना चाहता है।