उज्जैन में बोले केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, 5 साल में अमेरिका की तरह होंगी MP की सड़कें

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज गुरुवार को मध्यप्रदेश दौरे पर हैं। नितिन गडकरी ने उज्जैन पहुंचकर 11 सड़कों का शिलान्यास किया। नितिन गडकरी ने जिन सड़कों का शिलान्यास किया है, उनकी कुल लंबाई 534 किलोमीटर है। ये सड़कें 5722 करोड़ की लागत से लागत से बनाई जाएंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की। आयोजन माकोड़िया आम चौराहा आगरा रोड पर हुआ था।

अगले 5 साल में मध्यप्रदेश की सड़कें अमेरिका की तरह होंगी- गड़करी

शिलान्यास कार्यक्रम में गडकरी ने घोषणा करते हुए कहा कि अगले 5 साल में मध्यप्रदेश की सड़कें अमेरिका की तरह होंगी। महाकाल की नगरी उज्जैन में एयर टैक्सी चलेगी। 30 से 40 किलोमीटर तक श्रद्धालु एयर टैक्सी के जरिए मंदिर जा सकेंगे। उन्होंने चंबल नदी में फ्लाइंग बोट चलाने की भी बात कही। मुख्यमंत्री जी ने हवा में बस चलने की बात कही, वो असंभव नहीं है। उत्तराखंड में 16, हिमाचल में 15 रोप-वे बना रहे हैं। उज्जैन में फ्लाईओवर की जगह लाइट रेल और एयरपोर्ट की तरह बस पोर्ट भी बना सकते हैं। आप मुझे प्रस्ताव भेजें। दिल्ली से मुंबई एक्सप्रेस-वे का निर्माण कर रहे हैं।

12 हजार करोड़ रुपए की बन रहा एक्सप्रेस हाईवे

गड़करी ने कहा कि मुझे खुशी है कि मध्यप्रदेश में हम 12 हजार करोड़ रुपए का एक्सप्रेस हाईवे बना रहे हैं। यह हाईवे उज्जैन से मिलने के बाद उज्जैन से मुंबई 8 घंटे में, उज्जैन से दिल्ली 6 घंटे में पहुंच सकेंगे। 25 हजार करोड़ रुपए की लागत से मध्यप्रदेश में तीन ग्रीन एक्सप्रेस-वे हाईवे बना रहे हैं। 1 लाख करोड़ रुपए की लागत से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का निर्माण कर रहे हैं। इसका काफी हिस्सा मध्यप्रदेश में है।

महाकाल मंदिर को 11 करोड़ रुपए देने की घोषणा

नितिन गडकरी के उज्जैन आने से पहले केंद्रीय राज्यमंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग वीके सिंह ने महाकाल मंदिर में पूजा की। उन्होंने मंदिर के विस्तार के लिए 11 करोड़ रुपए देने की घोषणा की। उज्जैन आने से पहले गडकरी का इंदौर एयरपोर्ट पर जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने उनका स्वागत किया।

महाशिवरात्रि पर 21 लाख दीपक जलाए जायेंगे

CM शिवराज ने इस दौरान कहा कि महाकाल महाराज की नागरी अवन्तिका अद्भुत नगरी है। महाशिवरात्रि पर यहाँ 21 लाख दीपक जलाए जाएंगे। 13 लाख दीप घाटों पर, 5 लाख दीप सार्वजनिक स्थानों पर और 3 लाख दीप घरों में जलाए जाएंगे। 750 करोड़ रुपये की लागत से महाकाल महाराज के परिसर का विस्तार हो रहा है।

सीएम शिवराज ने 2003 की सड़को को किया याद

सीएम शिवराज ने 2003 की सड़को को याद करते हुए कहा कि 2003 तक के वो जमाने याद करो जब सड़कों पर चलने पर क्या हालत हो जाती थी। आदमी के अस्थि पंजर हिल जाते थे और गाड़ियों का कबाड़ा हो जाता था।मैं कांग्रेस के जमाने के परिवहन मंत्री से हाथ जोड़कर प्रार्थना करने गया था कि हमें राष्ट्रीय राजमार्ग नहीं चाहिए। हम हमारी सड़क बना लेंगे। लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग के गड्ढों में धान बोव दी थी! पैसे कहाँ से आएँ, टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कैसे हो, ये सीखना हो तो कोई नितिन गडकरी जी से सीखे! 5,000 किमी लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग नितिन गडकरी जी ने बढ़ाकर 8,000 किमी कर दिया। गडकरी जी ने चम्बल की जनता को अटल प्रोग्रेसवे की सौगात दी है। इसके लिए मैं आपको हृदय से धन्यवाद देता हूँ।

महाकाल की नगरी को मास रैपिड ट्रांसपोर्ट से जोड़ने की अपील

सीएम ने कहा कि मैं आज एक निवेदन गडकरी जी से करता हूँ, महाकाल बाबा की नगरी को मास रैपिड ट्रांसपोर्ट से जोड़ने की कृपया करें। लोग स्टेशन पर उतरें और सीधे महाकाल मंदिर परिसर या जाएँ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us