केंद्रीय सचिव अनुराग जैन इंदौर में – नेशनल हाईवे प्रोजेक्टों की आज समीक्षा करेंगे
केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव अनुराग जैन बीते दो दिनों से इंदौर में हैं। वे अपनी बहन के यहां आयोजित समारोह में शामिल होने के बाद आज सुबह रतलाम पहुंचे, जहां दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का अवलोकन करेंगे। उल्लेखनीय है कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे में मध्यप्रदेश के 244 किलोमीटर के हिस्से के काम लगभग पूरे हो चुके हैं और जल्द ही इस पर यातायात शुरू कर दिया जाएगा। यह भी उल्लेखनीय है कि बीते समय अनुराग जैन को मध्यप्रदेश में मुख्य सचिव बनाए जाने की भी सुगबुगाहटें चलती रही, मगर उन्होंने मध्यप्रदेश आने में अधिक रुचि नहीं दिखाई। नतीजतन वर्तमान मुख्य सचिव के ही कार्यकाल को दो बार बढ़ाया गया। श्री जैन एक्सप्रेस-वे का अवलोकन करने के बाद आज शाम को इंदौर में ही ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में नेशनल हाईवे के अन्य प्रोजेक्टों की समीक्षा भी करेंगे। संभागायुक्त, कलेक्टर सहित अन्य आला अधिकारी इस बैठक में मौजूद रहेंगे। अभी पिछले दिनों इंदौर के नए बायपास यानी 139 किलोमीटर लम्बी नई रिंग रोड का जो प्रस्ताव तैयार किया गया और उसमें तीन विकल्प भी सुझाए हैं, उस पर भी इस बैठक में चर्चा होगी। इसके अलावा नेशनल हाईवे द्वारा बायपास पर बनाए जा रहे फ्लायओवरों के साथ अन्य प्रोजेक्टों की समीक्षा की जाएगी। कुल मिलाकर आज की यह बैठक काफी महत्वपूर्ण भी है।