केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव बने मप्र के चुनाव प्रभारी, इसके साथ अन्य राज्यों के प्रभारियों की भी घोषणा

दिल्ली- भारतीय जनता पार्टी ने आने वाले पांच राज्यों के चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी है इसके लिए आज केंद्रीय नेतृत्व में चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों की घोषणा की जिसमें मध्य प्रदेश के प्रभारी भूपेंद्र यादव को बनाया गया उनके साथ सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव होंगे वही छत्तीसगढ़ के प्रभारी के रूप में ओम माथुर को जिम्मेदारी दी गई है राजस्थान में प्रह्लाद जोशी प्रभारी होंगे वहीं तमिलनाडु का प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर जैसे मंजे हुए नेता को जिम्मेदारी देकर केंद्रीय नेतृत्व ने साफ कर दिया है कि आने वाले 5 राज्यों में किस प्रकार की चुनाव रणनीति होगी। राज्यों में मंजे हुए खिलाड़ी अपना काम और अपने मार्गदर्शन से चुनाव में कैसे जीत दर्ज करेंगे ये तो वक्त बताएगा पर भाजपा ने अपना काम शुरू कर दिया हैं। अभी हाल ही में 4 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने के बाद अब चुनाव प्रभारियों की घोषणा बताती है कि आने वाले चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी अपनी कमर कस चुकी है और केंद्रीय नेतृत्व अपनी केंद्रीय टीम को उतारकर प्रदेशों में सक्रियता के साथ चुनाव मैदान में उतरने वाली है।