‘माँ तुझे प्रणाम’ योजना के तहत वाघा बॉर्डर पहुंची MP की लाडली लक्ष्मियाँ, जवानों को भेंट किया तिरंगा
तीन दिल पहले फिर से शुरू हुई माँ तुझे “माँ तुझे प्रणाम” योजना में पहली बार वाघा बॉर्डर पर प्रदेश की लाडली लक्ष्मियां पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने देश की सीमाओं के रक्षक वीर जवानों को सम्मान स्वरूप तिरंगा भेंट किया। बता दें, मध्यप्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा ‘मां तुझे प्रणाम योजना’ में पहली बार प्रदेश की 178 लाड़ली लक्ष्मी बेटियों ने हुसैनीवाला सीमा स्थल (पंजाब) का भ्रमण किया।
तीन दिल पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘मां तुझे प्रणाम’ योजना की फिर से शुरुआत की थी और लाड़ली बेटियों की बसों को हरी झंडी दिखाई थी। इस योजना के तहत MP की 196 लाडली लक्ष्मी बेटियों को बाघा बॉर्डर की यात्रा कराई गई है। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा था मैं 2005 में मुख्यमंत्री बना मैंने अफसरों को बुलाया और कहा कोई ऐसी योजना बनाएं जिससे प्रदेश की धरती पर बेटियाँ लखपति पैदा हों।
क्या है ‘मां तुझे प्रणाम’ योजना
सीएम ने ‘मां तुझे प्रणाम’ योजना के बारे में बताते हुए कहा कि मां तुझे प्रणाम योजना में आप सीमाओं पर खड़े जवानों से आप बेटियां मिलेंगी और चर्चा करेंगी, तो आपके भीतर भी मातृभूमि के प्रति सेवा का भाव जागृत होगा।आप उन्हें अपने गांव की माटी का तिलक लगायें और अपना तिलक वहां की पवित्र माटी से करें। जब आप आएंगे तो वहां की माटी का तिलक लगाकर आएंगे। शहीदों के लहू से पवित्र है वह माटी! हम संकल्प लेंगे कि जरूरत पड़ी तो अपनी मां की रक्षा के लिए हम सर्वस्व निछावर भी कर देंगे, पीछे नहीं हटेंगे। आपको शुभकामनाएं देता हूँ आशीर्वाद तो मामा का है ही, मेरा बस चले तो मेरी उम्र तुम्हे दे दूं। सीएम ने बेटियों में उत्साह भरते हुए कहा कि जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं।