यूजीसी नेट एग्जाम 2024 की परीक्षा 19 जून को हुई रद्द

जून की भीषण गर्मी के महीने में 18 जून को यूजीसी नेट 2024 की परीक्षा आयोजित हुई थी। देशभर में 317 केंद्रों पर 11. 21 लाख छात्रों ने परीक्षा दी। और 19 जून 2024 को यह परीक्षा रद्द कर दी गई। आखिर यूजीसी नेट 2024 की परीक्षा रद्द होने का कारण क्या है…? शिक्षा मंत्रालय ने बताया की इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर ने नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट से मीले इनपुट के आधार पर यूजीसी नेट परीक्षा 2024 को रद्द करने का फैसला किया गया। आपको बता दें की परीक्षा में गड़बड़ी होने का दावा किया जा रहा हैं। इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जा रही हैं। आपको बता दें कि शिक्षा मंत्रालय ने बयान में कहा है की “परीक्षा प्रक्रिया की सर्वोच्च स्थल की पारदर्शिता और पवित्रता बनाए रखने के लिए भारत सरकार ने इसे रद्द किया है। जो भी व्यक्ति या संस्था नेट परीक्षा में धांधली मामले में जिम्मेदार पाई जाएगी, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही यूजीजीसी ने के re exam करवाए जायेंगे और उसकी जानकारी छात्रों को दी जाएगी।
