UCC का लक्ष्य न्याय की एकरूपता- राज्यपाल आरिफ मोहम्मद

देश में UCC को लेकर बहस छिड़ गई हैं के तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के बाद से विपक्षी दल इसको लेकर विरोध कर रहे हैं वही केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने नागरिक संहिता पर अपनी बात रखते हुए कहा कि ऐसे किसी भी कानून का संबंध इस बात से नहीं कि आप किस तरह से अपना विवाह संपन्न करते हैं, यह कानून द्वारा लक्षित नहीं है। कानून जो हासिल करना चाहता है वह न्याय की एकरूपता है। मतभेद के समय कोर्ट यह नहीं कह सकेगा कि आप हिंदू हैं इसलिए आप के साथ अलग व्यवहार होगा, आप मुस्लिम हैं इसलिए आपके साथ अलग, आप ईसाई हैं इसलिए आपके साथ अलग व्यवहार होगा… मेरे हिसाब से समान नागरिक संहिता (UCC) का लक्ष्य न्याय की एकरूपता है न कि व्यवहार की एकरूपता।
आरिफ मोहम्मद ने तीन तलाक पर काफी कुछ कहा था इस बार पुनः वो इस्लामिक मान्यताओं भड़काने वालो को करार जबाव देकर UCC के पक्ष में माहौल खड़ा कर रहे हैं।