त्योंथर सड़क हादसा मामला: सीएम शिवराज ने हादसे पर जताया दुख, मृतकों के परिजनों को देंगे एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता
भोपाल। रीवा के नजदीक त्योंथर पर स्थित एनएच-30 पर देर रात यात्री बस और ट्रेलर की भिड़ंत में 15 लोगों की दुखद मौत हो गई, वहीं करीब 40 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने मामले में तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को इलाज के लिए संजय गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। वहीं देर रात से सीएम शिवराज सिंह चौहान पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं। हादसे में मरने वाले सभी लोग यूपी के प्रयागराज के बताए जा रहे हैं और वह सभी लोग हैदराबाद से दिवाली मनाने अपने घर जा रहे थे।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 11 बजे त्योंथर के पास सोहागी ढलान पर बस और ट्रेलर का एक्सीडेंट हुआ था। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, कलेक्टर, एसपी सहित पूरा अमला राहत और बचाव कार्य में लग गया। बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए संजय गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। मध्य प्रदेश सरकार घायलों का निशुल्क इलाज करवा रही है और साथ ही घायलों को 10-10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। एक्सीडेंट में मृत 15 लोगों के शव अभी त्योंथर में सुरक्षित रखे गए हैं, उन्हें प्रयागराज भेजने की व्यवस्था की जा रही है। मध्य प्रदेश सरकार सभी मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता देगी।