बालाघाट में दो 28 लाख के ईनामी नक्सली मारे गए
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो कुख्यात महिला नक्सलियों को मार गिराया है. इन दोनों नक्सली महिलाओं पर पुलिस ने 14-14 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। दोनों के पास से हथियार, कारतूस व अन्य सामग्री बरामद हुई है। घटना की जानकारी होने के बाद बालाघाट पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया।
बालाघाट पुलिस ने बीते वर्ष 6 कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया था. वहीं एक बार फिर दलम में एरिया कमांडर और गार्ड रही दो बड़ी महिला नक्सलियों को शूट कर दिया है। दोनों महिला नक्सलियों पर 14-14 लाख रुपये का इनाम घोषित था। बालाघाट पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस के साथ इन नक्सलियों की गढ़ी थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई थी।
पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि 22 अप्रैल की तड़के गढ़ी थाना अंतर्गत कदला के जंगल में हॉकफोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान जवानों ने 2 महिला नक्सलियों को मार गिराया है।