आंगनबाड़ी से खिलौने चुराने वाले दो नाबालिग पकड़ाए, चोरी का सामान खरीदने वाला कबाडी भी गिरफ्तार

भोपाल। बैरागढ़ थाना क्षेत्र में स्थित एक आगनबाडी से बच्चों के खिलौने चोरी का मामला पुलिस ने सुलझा लिया। बैरागढ इलाके में ही रहने वाले दो नाबालिगों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। दोनों ने खिलौने चोरी कर कबाड़ी को बेच दिए थे। पुलिस ने दोनों नाबालिगों को बाल न्यायालय में पेश कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक गुरुवार को ज्योति कनोजिया पति राजेश कनोजिया निवासी मथाई नगर ने बैरागढ़ स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया था कि अज्ञात आरोपी आंगनवाड़ी में रखें बच्चो के खिलौने, बर्तन वा कुर्सिया चोरी कर ले गए।मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपीयों को तत्काल पकडने के लिए 2 टीम गठित की गई थी। पुलिस ने मामले में 10 और 15 साल के दो बाल अपचारी को हिरासत में लिया। दोनों ने आगनबाडी से सामान चुराकर बैरागढ़ निवासी कबाडी शिवा कुमार मोटवानी को बेचना बताया। पुलिस ने कबाड़ी से चोरी का पूरा सामान बरामद कर लिया है।