लखीमपुर खीरी में दो नाबालिग बहनों से गैंगरेप, शादी की मांग पर आरोपियों ने हत्या कर पेड पर लटकाए शव

यूपी। लखीमपुर खीरी में दो नाबालिग सगी बहनों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। दोनों बहनों को पड़ोस के गांव के दो युवक अपने एक साथी के साथ बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए थे। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपियों ने खेत में जबरन किशोरियों से गैंगरेप किया और जब वह शादी के लिए दबाव बनाने लगी तो आरोपियों ने उनकी हत्या कर पेड़ में फंदा बनाकर शव लटका दिया ताकि लोगों को लगे की किशोरियों ने स्वयं आत्महत्या की है। घटना के चंद घंटे बाद ही पुलिस ने मामले में 6 युवकों को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस के मुताबिक बुधवार शाम लखीमपुर खीरी के समीप एक गन्ने के खेत में पेड़ से दो बहनों के शव लटके होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो पता चला कि 15 और 17 साल की दोनों मृतिका सगी बहने थी। दलित परिवार की दोनों बहने सातवीं और दसवीं कक्षा की छात्रा थी और पास के गांव में अपने परिवार के साथ रहती थी। जब यह बात स्पष्ट हुई कि दोनों किशोरियों से दुष्कर्म कर उनके दुपट्टे से ही गला घोट कर हत्या करने के बाद शव फंदे पर लटकाए गए थे तो ग्रामीण हंगामा करने लगे। स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस की जांच में पता चला की दोनों किशोरियों को घटना से करीब 40 मिनट पहले ही पड़ोस के गांव के दो युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए थे।
पड़ोसी ने करवाई थी युवकों से दोस्ती
मामले की गंभीरता को देखते हुए निघासन थाना पुलिस ने तत्काल पॉक्सो एक्ट के तहत दुष्कर्म, हत्या और किडनैपिंग का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस बीच पुलिस को पता चला कि किशोरियों की पहचान उनके पड़ोस में रहने वाले छोटू ने समीप के गांव में रहने वाले जुनेद और सोहेल से करवाई थी। जुनैद और सोहेल ने आपने साथी हफीजुल के साथ किशोरियों को अगवा कर वारदात को अंजाम दिया था। शव को फंदे में लटकाने में करीमुद्दीन और आरिफ ने भी उनकी मदद की थी।
शॉर्ट पीएम में गैंगरेप की बात आई सामने
पुलिस ने गुरुवार दोपहर परिजनों की मौजूदगी में दोनों किशोरियों के शव का पीएम कराया। शार्ट पीएम रिपोर्ट में गैंग रेप कर हत्या करने की बात सामने आई है। वहीं पुलिस ने गुरुवार तड़के शॉर्ट एनकाउंटर कर आरोपी जुनैद को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर छोटू, हाफिजुल, आरिफ और करीमुद्दीन को भी हिरासत में ले लिया है।