कल सैफई में होगा मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार, योगी आदित्यनाथ, राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज होंगे शामिल

दिल्ली। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में सोमवार सुबह सवा 8 बजे इलाज के दौरान निधन हो गया। मुलायम सिंह यादव करीब 55 साल तक सक्रिय राजनीति में रहे हैं। पिछले 50 दिनों से मेदांता अस्पताल में उनका बीपी और यूरिन प्रॉब्लम का इलाज चल रहा था। सोमवार दोपहर परिजन उनकी पार्थिव देह लेकर ग्रह ग्राम सैफई पहुंच गए हैं।

तीन बार यूपी के सीएम और सात बार सांसद रहे 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव करीब 2 साल से बीमार चल रहे थे। वह राष्ट्रपति पद के चुनाव में मतदान करने के लिए भी व्हीलचेयर से गए थे। मेदांता में करीब 50 दिनों तक चले इलाज के बाद सोमवार को उनका निधन हो गया। 2 अक्टूबर से वह वेंटिलेटर पर थे। मुलायम सिंह के निधन पर यूपी में 3 दिन और बिहार में 1 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ ग्रह ग्राम सैफई में किया जाएगा। पीएम मोदी, एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत देशभर के दिग्गज नेताओं में मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख व्यक्त किया है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने अस्पताल पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं राजनाथ सिंह, योगी आदिनाथ समेत कई दिग्गज नेता मंगलवार को मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। पीएम मोदी ने मुलायम सिंह यादव के निधन को देश के लिए बहुत बड़ी क्षति बताया है।