एमपी में आज पीएम मोदी और सीएम शिवराज करेंगे लोगों के अपने घर का सपना साकार
- आज 4 लाख 51 हजार हितग्राहियों को पीएम आवास योजना के तहत मिलेगा नया घर
भोपाल। धनतेरस का दिन एमपी वासियों के लिए ऐतिहासिक बनने जा रहा है। आज पीएम मोदी और सीएम शिवराज साढ़े 4 लाख हितग्राहियों का पीएम आवास योजना के तहत बने आवासों में गृह प्रवेश करवाएंगे। सतना में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में पीएम मोदी वर्चुअली जुडेंगे जबकि बाकी जिलों में तमाम मंत्री और जनप्रतिनिधि लोगों को गृह प्रवेश करवाएंगे।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि आज का दिन हम सबके लिए बहुत बड़ा दिन है क्योंकि धनतेरस के दिन पीएम मोदी का आशीर्वाद मध्यप्रदेश को मिला रहा है। दोपहर 3 बजे साढ़े चार लाख गरीब आज पीएम आवास योजना के अंतर्गत बने मकानों में गृह प्रवेश करेंगे। पीएम सीधे इस गृह प्रवेश के कार्यक्रम का शुभारंभ कर जनता को संबोधित करेंगे। सीएम शिवराज ने आगे बताया कि व्यापक स्तर पर कार्यक्रम हो रहा है, मैं सतना जा रहा हूं वहां कार्यक्रम से जुडूंगा। जहां-जहां मकान बने हैं वहां हर गांव में गृह प्रवेश का कार्यक्रम धूमधाम के साथ किया जाएगा, सारे जनप्रतिनिधि, मंत्री गण सब अलग-अलग स्थानों पर भाग ले रहे हैं। आज से दीपावली प्रारंभ है और इस शुभ दिन में लोग अपने नए घरों में जाएंगे।