अमरनाथ धाम गए श्रृद्धलुओं की मदद के लिए मध्य प्रदेश शासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

भोपाल। अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम अचानक बादल फटने से वहां फंसे श्रृद्धालुओं की मदद के लिए पूरी तरह से केंद्र और राज्य सरकारें जुटे हुई हैं। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने भी प्रदेश से अमरनाथ यात्रा में गए श्रृद्धालुओं और परिजनों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया। सीएम शिवराज सिंह ने लोगों से अपील की है कि वह घबराए नहीं प्रदेश सरकार उनकी मदद के लिए सजग है।
शक्रवार शाम करीब साढ़े 5 बजे अमरनाथ गुफा के पास करीब 10 से 15 हजार श्रृद्धालु मौजदू थे। तभी अचानक से वहां पर तेज आवाज के साथ बादल फटने से भारी बारिश शुरू हो गई। बादल फटने के कारण पहाड़ों से तेज बहाव के साथ आए पानी से श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए करीब 25 टेंट और दो से तीन लंगर बह गए। बारिश से पूरे इलाके में तेजी से पानी भर गया और कई लोग इसकी चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि अब तक 15 लोगों की मौत हो गई वहीं 45 श्रृद्धालु लापता हैं। मध्य प्रदेश के जो नागरीक अमरनाथ यात्रा में बादल फटने के कारण फंस गए हैं उनकी जानकारी एवं मदद के लिए शिवराज सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 181 और प्रदेश के बाहर से फोन लगाने वाले लोगों के लिए 07552555582 नंबर जारी किया है। प्रदेश सरकार लोगों की मदद के लिए जम्मू-कश्मीर और केंद्र सरकार के लागातार संपर्क में है। वहीं सेना समेत, एसडीआरएफ, एनडीएआरएफ की टीमे लोगों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचा रही हैं।