शिव के गणों ( मंत्रियों) की टिफिन बैठक
भोपाल- मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने मंत्रिमंडल सदस्यों के बीच समन्वय को मजबूती के ओर बढ़ाते हुए अनोखे अंदाज में टिफिन बैठक आयोजित की। जिसमें सभी मंत्रीगण घर से अपना-अपना टिफिन लेकर बैठक में पहुंचे। मुख्यमंत्री शिवराज भी अपने घर का बना भोजन टिफिन में लेकर आए। मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों के साथ निवास स्थित समत्व भवन के सभागार में भोजन किया और भोजन के दौरान मंत्रीगण के साथ बातचीत भी की। परिवार भाव के साथ सभी ने अपने अपने घर से लाये टिफिन शेयर किए जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने मंत्रियों के टिफिन में आये व्यजनों का स्वाद चखा। भोजन परोसने में उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह भी सक्रिय दिखाई दी।
मुख्यमंत्री शिवराज ने टिफिन बैठक के बाद कहा कि यह केवल भोजन नहीं, परस्पर प्रेम, स्नेह का आदान-प्रदान और संकल्प लेने का अवसर था कि प्रदेश के विकास और जन-कल्याण के कार्यों में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हम सब एक परिवार के हैं। साथ मिलकर जनता की सेवा कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष पूरे होने पर भाजपा संगठन ने तय किया था कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन पार्टी करें ताकि समन्वय और बेहतर ढंग से कायम किया जा सके। इसी दिशा में मुख्यमंत्री शिवराज की टिफिन बैठक हुई और उसके मायने कई लगाए जा रहे हैं पर शिवराज की सहजता और कार्य पद्धति का हर कोई कायल दिखाई दे रहा हैं।