10वीं-12वीं में फेल हुए स्टूडेंट्स के लिए यह काम की खबर
भोपाल- मध्य प्रदेश में हाल ही में 10वीं-12वीं में फेल हुए स्टूडेंट्स के लिए यह काम की खबर है। दरअसल, राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित ‘रुक जाना नहीं’ और ‘आ लौट चलें’ योजना के तहत हाई स्कूल और हाई सेकेंडरी स्कूल के टाइम टेबल की घोषणा की गई है।
कक्षा दसवीं की परीक्षा 15 जून से शुरू होगी। जो 24 जून तक चलेगी। वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षा 15 जून से लेकर 29 जून तक होगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षा सुबह 8 से 11 बजे तक आयोजित की जाएगी। स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्रों पर आधे घंटे पहले पहुंचना होगा, तभी परीक्षा हाल में प्रवेश मिलेगी। 7. 45 बजे के बाद पहुंचने वाले स्टूडेंट्स को एंट्री नहीं मिलेगी। प्रायोगिक परीक्षा आवंटित परीक्षा केंद्री में ही होगी।
बता दें कि छात्रों को शिक्षा जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से मध्य प्रदेश सरकार ने 2016 में ‘रुक जाना नहीं योजना’ लांच की थी। इस योजना का लाभ वो छात्र ले सकते हैं, जिनको एमपी बोर्ड की परीक्षाओं में असफलता मिली है, यानि जो फेल हुए हैं।